5 साल से लगातार एक युवती के पीछे पडे है मनचले सगे भाई, अपराधिक प्रवृत्ति के है,पुलिस भी नहीं सुन रही

शिवपुरी । खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा से है जहां एक महिला ने उसके साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की है महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत इंदार थाने पर दर्ज कराई है लेकिन सुनवाई न होने के चलते महिला ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार खतौरा निवासी महिला ने बताया कि मेरे पड़ोस मे रहने बाले 2 भाई मुझे लगातार 5 साल से परेशान कर रहे है दोनो अपराधिक प्रवृति के है जिन्होने बीते रात मेरे घर में घुसकर मेरे के साथ छेड़छाड़ की है महिला ने बताया कि घर में घुसकर गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए और गंदी गंदी गालियां भी दी जिस पर से सुबह महिला ने उन दोनो के परिजनों से भी शिकायत की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा तो महिला ने इन्दार थाने पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते महिला ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से मदद की गुहार लगाई है।

महिला ने बताया कि इन दोनो आरोपियों पर डकैती सहित कई प्रकरण भी पंजीबद्ध है जो आए दिन महिला को परेशान करते है पीड़ित ने 14 मई 2021 को भी थाने मे इन दोनों की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसकी शिकायत महिला ने 181 पर भी की थी लेकिन कार्यवाही का आश्वासन देकर पुलिस ने बह शिकायत भी कटवा दी। इस सबसे अत्यधिक पीड़ित होकर महिला पुलिस अधीक्षक के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *