भाई- बहन के साथ कमरे में सो रहा था 14 साल का अभिषेक ,कूलर से चिपक गया,मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के वर्मा कॉलोनी से आ रही है। जहां अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे एक 14 साल का छात्र सोते समय कूलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वर्मा कॉलोनी का रहने वाला अभिषेक पाल पुत्र कमर लाल पाल उम्र 14 साल अपने भाई और बहन के साथ घर के कमरे में शनिवार की रात सोया हुआ था। इसी दौरान रात्रि करीब 2:30 बजे अभिषेक पाल का हाथ कूलर की बॉडी में दौड़ रहे बिजली के करंट के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौके पर की मौत हो गई थी।

परिजन रात में ही अभिषेक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि कक्षा आठ में पढ़ने वाले अभिषेक के पिता ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं। अभिषेक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। मासूम बालक की करंट लगने से हुई मौत के बाद परिजनों सहित परिचितों में शोक का माहौल है।

इस हादसे के बाद स्वतंत्र शिवपुरी की पाठकों से अपील है कि घर में लोहे के कूलरों में पानी भरा होने से उसमें करंट आने की संभावना अधिक रहती है। जिसके चलते अगर आपके घर में लोहे का कूलर है तो उसें समय समय पर दिखाते रहे कि कही उसमें करंट प्रवाहित तो नहीं हो रहा। साथ ही लोहे के कूलरों को घर के बाहर लगाए। साथ ही लोहे के कूलर में पानी डालते समय उसका प्लक जरूर निकालकर रख दे। उसके बाद उसमें पानी डाली।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *