GUNA का BF SHIVPURI की GF को लेकर KARERA पहुंचा, परिजनों ने पनाह दी तो जमकर पीट दिया

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के श्योपुरा गांव से आ रही है। जहां एक प्रेमी जोडे को घर में पनाह देना एक युवक को भारी पड गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने 4 आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के श्योपुरा गांव के रखने वाले महेश वाल्मिक का गुना का रहने वाला भांजा मुकेश वाल्मिक के शिवपुरी के रहने वाले साले की लड़की को भगाकर ले गया था। शादी करने के बाद दोनों भागकर बीती शाम श्योपुरा गांव अपने मामा के घर न जाते हुए मामा के खेत मे छिपने पहुंच गए थे। मुकेश वाल्मिक के खेत से सटा हुआ उसके पिता सिरनाम वाल्मिक का खेत है, जहां पर गोलू कुशवाह और राम मिलन कुशवाह दोनों भाई मिलकर सिरनाम के खेत को बटाई से करते हैं वहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं।
गोलू कुशवाह ने बताया कि मुकेश का भांजा मुकेश के साले की लड़की को भगाकर खेत पर ले आया था। दोनों ने बताया था कि हम शादी करके आए हैं और अपने मामा के खेत पर ही रुकेंगे, क्योंकि हम सिरनाम वाल्मिक खेत पर बटाई से काम करते थे, इसीलिए हमने भी कुछ नहीं कहा। इसके बाद दोनों मुकेश वाल्मिक की झोपड़ी में रात रुक गए। रात करीब 1:30 बजे मुकेश, सुमित, सुजीत, चिंटू लाठी-डंडों के साथ हमारे घर पहुंचे और मारपीट करने लगे।
मुकेश ने कहा कि उसके भांजे को हमने शरण दी है। चारों लोगों ने मिलकर मुझे मेरे भाई और मेरी मां को पीटा। इसके बाद मुकेश अपने भांजे और साले की लड़की को पीटते हुए अपने साथ ले गया। चारों लोगों ने सुबह आकर एक बार फिर हमारे साथ मारपीट कर दी।