जर्जर प्राथमिक विद्यालय के हॉल की छत भरभराकर गिरी ,गनीमत रही कि स्कूल की छुट्टीयां चल रही है

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय नेगमा की है। जहां आज रा​त में अचानक जर्जर हालात में स्थिति प्रा​थमिक विद्यायल की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि यह हादसा रात में और छुट्टीयों के दौरान हुआ। जिसके चलते इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार नेगमा गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय 30 वर्ष पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रहा था। इस बिल्डिंग में एक हॉल सहित तीन कक्षों में इस स्कूल में करीब 30 बच्चे अध्ययन करते हैं। जिम्मेदारों की माने तो बीच बीच में इसका रिपेयरिंग का भी कार्य कराया था। इसके बावजूद स्कूल के हॉल की छत भरभरा कर गिर गई।

ग्रामीणों ने बताया स्कूल से सटे हुए कई मकान बने हुए हैं। कि रात करीब दस बजे एकाएक स्कूल से तेज आवाज आई थी। स्कूल पर जाकर देखा तो स्कूल के हॉल की छत गिर चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के हॉल की छत पर पानी की टंकी रखी थी। वह भी जमीदोज हो गई।

प्रभारी प्रधानाध्यापक जमील वक्स ने बताया कि स्कूल के भवन की छत लंबे लंबे पत्थरों से डाली गई थी भवन भी करीब तीस वर्ष पुराना था। भवन जर्जर हालत में भी नहीं था। इसके बावजूद छत गिर गई। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *