टैंकर चोरी के मामले में फरार चल रहे 2 हजार के इनामी अर्पित शर्मा को मिली अग्रिम जमानत

शिवपुरी। खबर जिला एवं सत्र से आ रही है जहां नगर पालिका से टेंकर चोरी के मामले में अर्पित शर्मा को माननीय जिला सत्र न्यायलय ने अग्रिम जमानत दे दी है यह अर्पित के लिए राहत भरी खबर है नगर पालिका के टेंकर चोरी के इस मामले में अर्पित शर्मा पर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और आज अर्पित को अग्रिम जमानत मिल गई है।
इस मामले में अर्पित शर्मा की और से पैरवी जिला अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया और अंकुर चतुर्वेदी ने की। मामले की जानकारी देते हुए शैलेन्द्र समाधिया ने बताया है कि इस मामले में हमने अपनी ओर से कई तर्क माननीय सप्तम न्यायधीश के समक्ष रखे थे जिसमें बताया गया कि अर्पित शर्मा शिवम कंट्रक्सन कंपनी का संचालक है और साथ में नगर पलिका में ठेकेदारी भी करता है उक्त टेंकर जों चोरी हुए थे वह भी आरोपी के पास से जप्त नहीं हुए हैं इन्हीं तर्कों के आधार पर माननीय नयायलय ने अर्पित शर्मा को अग्रिम जमानत दी है।