2 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर किया सुसाईड: परिजनों का हंगामा, बोले प्रेमिका और उसका पति ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए की आत्महत्या

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे के काली माता मंदिर के पास से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। इस मामले की सूचना पर परिजन भी थाने पहुंचे। जहां उन्होंने एक महिला और उसके पति पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस मामले में थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने परिजनों को समझाया। तब जाकर कही मामला शांत हुआ है।
जानकारी के अनुसार अखिलेश प्रजापति निवासी काली माता मंदिर के पास कोलारस ने आज अपने ही घर पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया था। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजन एकजुट होकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा करते हुए एक महिला और उसके पति पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के दो बच्चे है साथ ही उसकी पत्नि की पहले मौत हो गई है। यह महिला भी युवक के साथ संपर्क में रही है। अब परिजन उसपर आरोप लगा रहे है। हम आरोपों की जांच के लिए पीएम रिपोर्ट और मोबाईल की सीडीआर रिपोर्ट निकलवा रहे है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।