शिवपुरी पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, SP कोठी के बाहर उमडी भीड

शिवपुरी। आज अचानक सुबह सुबह छतरपुर के गढा स्थिति बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अचानक शिवपुरी आ गए। यह अचानक से शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निवास पर पहुंचे और लगभग डेढ घंटे तक एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के निवास पर रहे। यहां उन्होंने भोजन प्रसादी की और उसके बाद वह गढा के लिए निकले।

इस मामले की सूचना जैसे ही शहर के लोगो को लगी तत्काल एसपी कोठी के बाहर लोगों की भीड जुट गई। लोग धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शनों के लिए ललायत दिखे। उसके बाद एसपी कोठी के अंदर ही लोगों ने जय बागेश्वर धाम के नारे लगाए। उसके बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए अपनी कार से निकले। उसके बाद इनका काफिला करैरा के बगीचा बाले मंदिर पर जा पहुंचा। जहां लोगों ने इनके दर्शन किए। यहां बता दे कि ​धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का शिवपुरी जिले में यह पहला दौरा है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *