व्यापारी का सरसों से भरा ट्रक गायब, ड्राइवर भी लापता

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे से आ रही है जहां एक सरसों से भरा ट्रक गायव हो गया। कोलारस से सरसों भरकर आगरा के लिए निकला एक ट्रक लापता हो गया। ड्राईवर का भी कोई अता-पता नही है जिस पर व्यापारी ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार बुलबुल एंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश कुमार पुत्र केदारी लाल गुप्ता (56) ने कोलारस पुलिस को बताया कि 5 जून को ट्रक क्रमांक RJ05GB0467 में 252.15 क्विंटल सरसों को भरकर आगरा के एडिबल ऑयल मिल काॅरपोरेशन के लिए रवाना किया था। सरसों की बिल्टी मैंने धौलपुर के रहने वाले ट्रक के ड्राइवर कल्लीराम पुत्र देवेंद्र गुर्जर के सुपुर्द कर दी थी। ट्रक 5 जून को रात 9:30 बजे कोलारस से आगरा के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन 6 जून को भी ट्रक आगरा की ऑयल मिल नहीं पहुंचा।

बताया गया है कि 6 जून को ही ट्रक के ड्राइवर कल्ली गुर्जर ने फोन कर बताया था कि ट्रक खराब हो गया है। वह रात तक आगरा पहुंच जाएगा, लेकिन ट्रक 7 जून को भी आगरा की ऑयल मिल नहीं पहुंचा। इसके बाद जब मैंने ड्राइवर से संपर्क करना चाहा तो उसके दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। शक है कि ट्रक ड्राइवर कल्ली गुर्जर ने सरसों को कहीं ले जाकर खुर्द-बुर्द कर दिया है। व्यापारी की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *