सौतेली बहु ने अपने भाई को रोटी दी,बच्चों को चाबल दे दिए,ससुर ने रोका तो ससुर को जमकर पीट दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के रातौर गांव से आ रही है। जहां एक सौतेली बहु ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी ही सास ससुर की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना सिरसौद में की। जहां पुलिस ने आरोपी बहु और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रातौर के रहने वाले रामचरण प्रजापति पुत्र स्व. हरज्ञान प्रजापति उम्र 48 साल ने बताया कि मेरे बेटे ब्रजेश की पहली पत्नी की मौत दो साल पहले हो गई थी। बहू अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गई थी। बच्चों की देख रेख के लिए ब्रजेश ने अशोकनगर की रहने श्यामो से शादी कर ली थी। श्यामो की भी एक बेटी है।
रामचरण प्रजापति ने बताया कि श्यामो दोनों बच्चों का ख्याल नहीं रखती है उनके साथ सौतेला व्यवहार करती है। जबकि बच्चों की देखवाल और मां की कमी को पूरा करने के लिए ब्रजेश की दूसरी शादी करवाई थी। बीती रात 9 बजे की बात है मेरी बहू ने दोनों बच्चों खाने के लिए थोड़े चावल दे दिए थे जबकि घर में रोटियां भी बनी थीं। बहू अपने भाई सीताराम प्रजापति को खाना खिला रही थी मैनें बहू से कहा कि बच्चों को रोटियां क्यों नहीं दी। बच्चों का चावल से पेट नहीं भरेगा।
इसी बात से बहू श्यामों भड़का गई गालियां बकने लगी। जब मेरी पत्नी जमुना ने बहू को गालियां देने से मना किया तो बहू ने लाठी उठाकर मेरी और मेरी पत्नी की मारपीट कर दी। इतने में बहू के भाई ने मेरे सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।