किराना व्यापारी पिता का इलाज कराने इंदौर गया था,किराने की दुकान में लगी आग,4 लाख का माल राख

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां आज रात्रि में एक किराने की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस हादसे में देखते ही देखते दुकान में रखा किराने का सामान राख हो गया। इस मामले में कई घंटो की मशक्कत के बाद पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने ​आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे में हनुमान मंदिर के सामने गुरुवार रात करीब एक बजे कुछ लोगों को दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई दी। तत्काल दुकान में लगी आग की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। किराने की दुकान में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि दुकान संचालक विष्णु गर्ग अपने पिता का इलाज कराने एक दिन पहले ही इंदौर गया था। जिसके चलते कल उसकी दुकान बंद थी और रात में यह घटना घटित हो गई। इस घटना में लगभग 4 लाख रूपए का नुकसान बताया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *