हृदय रोगियों को अब दिल्ली नहीं जाना पडेगा,चतुर्भुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल का शुभारंभ करते हुए बोली यशोधरा राजे सिंधिया

शिवपुरी। आज सर्व सुविधा युक्त चतुर्भुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ आज शुक्रवार को विधिवत रूप से फीताकाट कर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा किया गया।
इस अवसर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चतुभुर्ज हॉस्पीटल के शुभारंभ अवसर पर सर्व सुविधा युक्त एक चिकित्सालय हमें और शिवपुरी मिल गया जिससे अब नागरिकों को चिकित्सा सुविधा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और शिवपुरी में अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। प्रदेश में भी चिकित्सा सुविधायें अब बहुत अच्छी हो रही हैं।
कोरोना काल में हमने देखा काफी मरीजों को बाहर उपचार के लिए जाना पड़ा,लेकिन जब प्रदेश सरकार ने लगातार चिकित्सा क्षेत्र में सुधार किया हैं। वहीं प्रदेश के शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने चतुभुर्ज हॉस्पीटल शिवपुरी में चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और सभी सुविधायें एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएगी।
जिससे हृदय रोगियों को विशेष लाभ दिलाने सहयोगी बनेगा जिससे मरीज को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा सहित अन्य अतिथियों का चिकित्सक ओपी शर्मा, अमित उपाध्याय, संजीव शर्मा डायरेक्टर, गौरव बिरथरे, गौरब दीक्षित ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र बिरथरे जी ने कहा कि हम लोग अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। चतुर्भुज हॉस्पीटल में गरीब की मदद करने हमेशा तैयार रहेगा।
हृदय रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगा चतुर्भुज हॉस्पीटल: डॉ. आशीष चौहान
डॉ. आशीष चौहान, सुनील गजेन्द्र गढ़कर ने कहा कि अभी तक शिवपुरी लगातार हृदय रोगियों को उपचार कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और उन्हें अपना उपचार कराने के लिए शिवपुरी से ग्वालियर आना जाना पड़ता था लेकिन अब हृदय रोगियों को उपचार की विशेष सुविधा शिवपुरी के चतुर्भुज हॉस्पीटल में ही उपलब्ध हो सकेंगी।
चतुभुर्ज हॉस्पीटल में मिलेगी यह सुविधायें
एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का उपचार किया जाएगा। हृदय रोगियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है एंजियोग्राफी एनजीओ प्लास्टि यहीं की जाएगी। हॉस्पीटल में विभिन्न प्रकार की मशीनरियों से मरीजों रोगों की जांच का पता लगाया जा सकेगा जिससे उनका उपचार टीक से हो सके, जिसमें सीटी स्कैन, एंजीयोग्राफी, एंजीयोप्लास्टी, टीएमटी, ईको, मॉडूलर ओटी, पीसीयू, सीसीयू, एनआईसीयू, एडवानटेज डीजीटल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासोनोग्राफी, डाईलेसिस आदि उपलब्ध कराया गया।