GF की सगाई से गुस्साएं BF ने युवती के साथ फोटों खीचें और Instagram पर वायरल कर दी,सगाई टूट गई

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 19 वर्षीय युवती ने अपने X-BF के खिलाफ उसके फोटो सार्वजनिक करने और छेडछाड का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाने में एक 19 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके गांव में कुछ दिनों पहले भागवत हुई थी। इस भागवत में टैंट लगाने गाजीगढ का रवि पुत्र रामहेत धाकड टेंट लगाने गया था। जहां दोनों में बातचीत होने लगी। इस दौरान पास में एक खेत में जाकर आरोपी ने युवती के साथ फोटों खींच लिया।
उसके कुछ दिनों बाद युवती ने आरोपी से बात करना बंद कर दी और युवती के परिजनों ने उसकी सगाई कर दी। उसके बाद आरोपी जब वह भैंस के लिए सानी बना रही थी तो पीछे से युवती को पकडकर कहने लगा कि वह सगाई तोड दे। जिसपर युवती ने मना कर दिया तो आरोपी ने अपनी Instagram आईडी से युवती के साथ खेत का फोटों अपलोड करते हुए उसके मंगेतर को टेग कर दिया। जिससे मंगेतर ने यह फोटों देखकर सगाई तोड दी।
इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी रवि पुत्र रामहेत धाकड निवासी गाजीगढ थाना गोर्वधन के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
