37 दिन की मासूम को लगे दस्त: अस्पताल में दी SYRUP ,शरीर पर पडे चिकते ,रास्ते में मौत,परिजनों का हंगामा

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के भदैरा गांव से आ रही है। जहां एक 37 दिन की मासूम की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी ने वॉबी कुशवाह की 37 दिन की बेटी को कल शाम को दस्त लग रहे थे। जिसके चलते वह अपनी बेटी को लेकर बैराड समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर नरेन्द्र वर्मा ने मासूम को देखा और उसे एक सीरफ पिलाई। इस सीरफ पिलाने के बाद अचानक मासूम की हालात विगडने लगी। उसके शरीर पर चिकते पडने लगे। जिसके चलते उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई।
थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया है कि परिजन इस मासूम को लेकर बापस बैराड आ गए और यहां आकर आरोप लगाने लगे कि उसकी मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है। जिसके चलते उन्हें पीएम के लिए शिवपुरी भिजवा दिया है। अब वह शिवपुरी पहुंचकर पीएम कराने तैयार नहीं है। जिसके चलते हमने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है तो विना पीएम के हम अब उन्हें नहीं आने दे रहे है। अब कल उसका पीएम होगा तब ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है।
इस बच्ची को 7 तारीक को परिजन आॅपीडी में लेकर आए थे। जहां उसे दस्त की दबाई दे दी थी। उसके बाद उसे घर ले गए। जहां परिजन फिर इसे लेकर आए और उन्होने कहा कि उसे दस्त में तो आराम है परंतु यह दूध नहीं पी रही है। जिसके चलते मेने उसे देखा तो वह ऐनिमिक भी थी। जिसके चलते मेने परिजनों को शिवपुरी दिखाने की कहा था। अब यह दबाई जो वह बता रहे है यह न तो एक्पायरी डेट की थी और न ही कोई अन्य दबाई तो इससे रिएक्शन का कोई मामला बन सके।
डॉ नरेन्द्र वर्मा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड।