शिवपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही: बैंक के बाहर किसान से लूट के दो नाबालिग आरोपीयों को दतिया से किया गिरफ्तार,पूरा माल बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां एक युवक के साथ लूट के आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी बारदात को अंजाम देने के बाद भागकर अपने गांव प्रकाश नगर दतिया में जा पहुंचे थे। जहां पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज और मुखबिर की सूचना पर से गांव पहुंची और दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 2 लाख रूपए बरामद कर लिए है।
जानकारी के अनुसार बीते 22 मई को बलराम राजपूत निवासी ग्राम सोन्हर थाना अमोला द्वारा थाना नरवर आकर रिपोर्ट किया कि वह नरवर के एसबीआई बैंक से दो लाख तीन हजार रूपये निकाल कर बेग मे लेकर अपने घर ग्राम सोन्हर स्कूटी से जा रहा था । फरियादी जैसे ही पारागढ़ तिराह नरवर के पास पहुंचा तो उस सूनसाम रास्ते पर दो अज्ञात लोग मोटर साईकल पर आये और फरियादी से उसका बेग मय रूपयों के लूट कर करैरा तरफ भाग गये ।
इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले का खुलासा करने का आदेश थाना प्रभारी आलोक भदौरिया को दिया। जिसपर से नरवर पुलिस ने घटना के वाद नरवर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस द्वारा रास्ते के सभी सीसीटीव्ही कैमरों की जांच कर साक्ष जुटाए एवं सायबर सेल की मदद लेते हुये घटना स्थल की सीडीआर निकाला गया ।
उक्त सूचनाओं के आधार पर आज सीसीटीव्ही फुटेज तथा मुखविर सूचना के आधार पर ग्राम प्रकाश नगर जिला दतिया से मय माल के नावालिक दो आरोपियों को पकड़ा गया है एवं पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपियों द्वारा घटना को करने स्वीकार किया। उक्त आरोपी प्रकाशनगर दतिया के निवासी बताए जा रहे है। बताया गया है कि उक्त गांव मोगिया प्रजाति के लोगों का है जो इस तरह की बारदातों को अन्य जिलों में देने के बाद भागकर अपने गांव में पहुंच जाते है।
पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया माल व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को वरामद किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक आलोक सिह भदौरिया, भूपेन्द्र सिह परमार, अरविन्द सगर, डैनी कुमार,वीरेन्द्र , सचिन यादव, महेन्द्र कुशबाह व हुकुम सिह व आर चालक 942 राजवहादुर की सराहनीय भूमिका रही है ।