13 साल पहले अपनी नाबालिग GF को भगाकर ले गया था BF ,2 बच्चो की मां अपनी ही पत्नि के अपहरण के मामले में पति गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 13 साल पहले अपनी जीएफ को भगाकर ले जाने के बाले बीएफ को पुलिस ने अब 13 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। उक्त युवक के खिलाफ खनियाधाना थाने में अपहरण का मामला दर्ज था और दोनों पति पत्नि के रूप में बाहर रह रहे थे। इस दंपत्ति के यहां अब दो बच्चे भी हो गए है और उन दो बच्चों के पिता को पुलिस ने उनकी ही मां के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है।

विदित हो कि ​जब से पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जिले की कमान संभाली है तब से ही वह महिला संबंधित अपराधों को लेकर सजग है। इसे लेकर उन्होंने सभी थाना प्रभारीयों को शक्त निर्देश दे रखे है। इसी बीच बीते रोज थाना प्रभारी खनियांधाना धनेन्द्र सिं भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि 13 साल से अपनी ही नाबालिग पत्नि के अपहरण के मामले में फरार चल रहा आरोपी संतोष केवट पुत्र छोटे केवट उम्र 35 साल निवासी मुहारीकला अपनी पत्नि के साथ रैडी चौराहे पर खडा है।

इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि किशोरी आज से 13 साल पहले नाबालिग थी और वह दोनों घर से भाग गए थे। दोनों ने भाग कर शादी कर ली। और उसके बाद दोनों ने दो बच्चों को जन्म दिया है। अब दो बच्चे महिला के पास है और उनके पिता को पुलिस ने उनकी ही मां के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में धनेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र रायपुरिया , नरेन्द्र सिंह पाल , मंजीत, बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *