राशन नहीं बांटने पर दुकान के प्रबंधक, विक्रेता और सहायक विक्रेता पर मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस जनपद से आ रही है जहं सेमरी गांव की राशन की दुकान के प्रबंधक, विक्रेता और सहायक विक्रेता पर राशन नहीं बांटने को लेकर मामला दर्ज हुआ है तेंदुआ थाना पुलिस ने अमानत में खयानत और ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विदित हो कि ग्रामीणों ने पिछले महीने जनसुनवाई में कलेक्टर से राशन न मिलने की शिकायत की थी। इसके साथ ही कोलारस के जगतपुर चौराहे पर चक्काजाम भी किया था। एसडीएम ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू शुक्ला ने तेंदुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

उक्त शिकायत में कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान को लेकर सेमरी के रहवासियों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत की थी। शिकायत की जांच अधिकारी नायब तहसीलदार वृत लुकवासा तहसील कोलारस ने की है।

जिसके बाद जांच के दौरान राशन दुकान पर किए गए भौतिक सत्यापन में भारी मात्रा में राशन दुकान से गायब मिला है, जबकि पोर्टल पर हजारों किलोग्राम राशन दर्ज था। इस संबंध में समिति के प्रबंधक अर्जुन सिंह लोधी को कारण बताओ नोटिस भी थमाया गया था, जिसका जवाब लोधी द्वारा नहीं दिया गया। इसी के चलते ग्रामीणों के हक का राशन खुर्द-बुर्द करने वाले समिति प्रबंधक अर्जुन सिंह लोधी, विक्रेता संजीव यादव एवं सहायक विक्रेता सुक्रम जाट की शिकायत दर्ज कराई गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *