गरीबों के हक का राशन डकार गए PDS माफिया,समिति प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेदुआ थाना क्षेत्र के उन्हाई के सेमरी गांव से आ रही है। जहां पीडीएस माफिया गरीबों के हक का राशन डकार गए। इस मामले की जांच एसडीएम ने कराई तो माल स्टॉक में कम पाया गया। जिसके चलते कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी खुश्वू शुक्ला की शिकायत पर तीन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू पत्नी अरविन्द कुमार शुक्ला निवासी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परगना कोलारस ने एक पत्र के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान उन्हाई के सेमरी ग्राम के ग्रामीणों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में राशन वितरण की अनियमितताओं की शिकायत की थी। इस शिकायत पर जांच अधिकारी नायब तहसीलदार वृत लुकवासा तहसील कोलारस ने की।
इस जांच प्रतिवेदन में उन्होंने बताया कि इस राशन दुकान पर भौतिक सत्यापन में चावल 30 बोरी कुल 1520 किलो पाया गया। जबकि पोर्टल अनुसार इस दुकान पर 3326 किलो चावल और 310 किलो मूंग का स्टॉक दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही नमक 959 किलो,शक्कर 113 किलोग्राम कम पाया गया। इसके साथ ही पोर्टल के अनुसार इस दुकान पर गेहूं 23060 किलोग्राम कम होना था कम, चावाल सामान्य 29890 किलोग्राम कम फोर्टीफाईड चावल 1806 किलोग्राम कम पाया गया।
जिसके चलते जब पीडीएस माफियाओं से जबाब मांगा तो वह संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके चलते कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू शुक्ला की शिकायत पर तेदुआ थाना पुलिस ने इस मामले में समिति प्रबंधक अर्जुन सिंह लोधी, विक्रेता संजीव यादव एवं सहायक विक्रेता सुक्रम जाट के खिलाफ म0प्र0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 10(4), 16(2) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं भा.द. संहिता की धारा 409 के तहत पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।