रात में शौच के लिए जा रहा था 65 वर्षीय बुजुर्ग,बाईक सबार ने उडा दिया,मौत

पिछोर। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के धैहर्रा गांव से आ रही है। जहां रात में खुले में शोच के लिए जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को एक बाईक सबार ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर पिछोर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार चिज्जू पुत्र भग्गू पाल उम्र 65 साल निवासी धैहर्रा थाना मायापुर रात्रि में लगभग 12 बजे अपने घर से खुले में शौच के लिए जा रहा था। तभी एक बाईक सबार ने उसे उडा दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लेकर परिजन पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में बाईक सबार के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *