शोक समाचार: जागदा वाले शिवनारायण गुप्ता का निधन

शिवपुरी। शिवपुरी के तारकेश्वरी कॉलोनी में निवासरत पूर्व पार्षद के पिताजी का आज दुखद निधन हो गया है। वह लगभग 90 साल के थे। उसके निधन की खबर से समाज में शोक का माहौल है। बताया गया है शिवनारायण गुप्ता तारकेश्वरी कॉलोनी में निवासरत महावीर प्रसाद गुप्ता, रघुवीर गुप्ता एवं गणेश गुप्ता पूर्व पार्षद जागदा बालों के के पूज्य पिताजी थे। इनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास तारकेश्वरी कॉलोनी से बुधवार प्रातः9:30 बजे मुक्ति धाम के लिए निकलेगी।
Advertisement