ट्रक चालक ने अचानक लगा दिए ब्रैक, अग्रवाल दंपत्ति की कार ट्रक में जा घुसी,चार गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक कार ट्रक में पीछे से जा घुसी जिससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए है जिनको उपचार के लिए झांसी रैफर कर दिया गया है जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया हैे। ट्रक का नंबर एनएच 27 है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबूतर के डेरे के पास फोरलेन हाइवे से होकर एक ट्रक क्रमांक MP09HH2754 झांसी की ओर जा रहा था। इसी दिशा में बलेनो कार पीछे से जा रही थी। तभी ट्रक के ड्राइवर ने एकाएक ट्रक के ब्रेक लगा दिए। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकालकर पहले करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें झांसी के लिए रैफर कर दिया है। इस हादसे में मऊरानीपुर के रहने वाले कार सवार दीपक अग्रवाल, पत्नी बीना अग्रवाल, बेटा देव अग्रवाल सहित ड्राइवर स्वतंत्र सोनी घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।