मेडीकल कॉलेज में 400 सफाईकर्मीयों को 5 माह से ​नहीं मिला बेतन ,हडताल पर चले गए

शिवपुरी। जब से शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज प्रारंभ हुआ है। तब से ही शिवपुरी का मेडीकल कॉलेज सुर्खियों में है। आज फिर उस समय यह कॉलेज सुर्खियों में आया जब एक साथ इसमें पदस्थ 400 सफाईकर्मी हडताल पर चले गए। सफाईकर्मीयों ने यूडीएस कंपनी के संचालक मनोज यादव और सुपरवाईजर विकास त्यागी पर प्रताणना के आरोप लगाए है। मेडीकल कॉलेज के सफाईकर्मीयों के हडताल पर जाते ही यहां की सफाई व्यवस्था ध्वस्थ हो गई है।

विदित हो कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था के लिए यूडीएस कम्पनी ने कर्मचारियों की नियुक्ति की है लेकिन समय पर उन्हें वेतन न मिलने से नाराज होकर आज सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मचारी दिलीप वाल्मिक के नेतृत्व में हड़ताल की जा रही है और वह सभी कर्मचारियों के साथ एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया है कि वह सभी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ मेडिकल कॉलेज की सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं लेकिन कम्पनी उन्हें पिछले 4-5 माह से समय पर वेतन नहीं दे रही है और न ही एरियर का भुगतान कर रही है। जिससे उनके परिवार के भरण पोषण में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इस संबंध में उन्होंने कम्पनी के संचालक मनोज यादव और सुपरवाइजर विकास त्यागी सहित अन्य संबंधितों से शिकायत की, तब से कम्पनी के यह लोग सभी सफाई कर्मचारियों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं अगर कोई भी कर्मचारी आने में लेट हो जाता है तो उसकी दिनभर की अनुपस्थिति डाल दी जाती है। ऐसी स्थिति में उनका काम करना मुश्किल हो गया है।

कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों को उस समय भी अवकाश देना बंद कर दिया है, जब वह बीमार है। कम्पनी ने कुछ समय पहले उनके साथी कर्मचारी मुंशी बाल्मिक, राहुल बाल्मिक, जॉटी खरे, राहुल बावरी, नरेंद्र बाल्मिक, वीरू खरे को भी झूठे आरोप लगाकर हटा दिया है। जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसी स्थिति में कम्पनी के अधिकारियों से सभी सफाई कर्मचारी काफी प्रताड़ित हैं। जिन पर उचित कार्रवाई कर सफाई कर्मचारियों की समस्या का निराकरण किया जाए। साथ ही हटाए गए सभी साथियों की फिर से बहाली की जाए, अगर उनकी इन मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *