अपने BF के साथ घर से भागी 15 साल की GF,पुलिस ने बस स्टेण्ड पर ही पकड लिया,BF छोडकर भाग गया

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव से आ रही है। जहां पुलिस ने एक 15 साल की नाबालिग को महज कुछ की घंटों में दस्तयाब कर लिया।

जानकारी के अनुसार एक 40 साल के युवक निवासी चमरौआ ने पुलिस थाना खनियांधाना में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 15 साल की बेटी को गांव के ही प्रदीप जाटव के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और इस मामले में आरोपी प्रेमी प्रदीप जाटव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी खोज में जुट गई।

पुलिस द्वारा नाबालिक की दस्तयावी हेतु तुरंत कार्यवाही की एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गाय व नाबालिक के दोस्तों व मिलने बालों से पूछताछ की गई और जानकारी ली गई । पुलिस द्वारा साइवर सेल की मदद ली गई जिससे नावालिग बालिका की लोकेशन का पता चल सका । थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा प्राप्त लोकेशन के आधार पर चंद घण्टों मे ही नाबालिक को रेड़ी चौराहा खनियाधाना से दस्तयाब कर लिया गया, नाबालिक एवं उसके साथ दो लोग जो कहीं भागने की फिराक मे थे । आरोपी मौका देख कर फरार हो गये । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक धनेद्र सिह भदौरिया,अशोकबाबू शर्मा, नरेन्द्र सिंह पाल, बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *