घर मे घुसकर बुजुर्ग और उसकी बेटियों के साथ मारपीट, SP से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी । खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी से आ रही है जहां एक बुजुर्ग ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटियों के साथ मारपीट की शिकायत पुलिस अधीक्षक से दर्ज करायी है साथ ही थाने पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बृजेश पाल पुत्र बाबूलाल पाल निवासी ग्राम करारखेड़ा थाना चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे फरियादी अपने बच्चों के साथ घर पर था तभी आरोपी आशाराम पाल व उसकी पत्नि रामकुंवर पाल एवं उसके लड़के सोभाराम पाल, विनोद पाल, पार्वती पाल, संजू पाल, अभिषेक पाल, बृगभान पाल अपने हाथों में आग लेकर फरियादी के घर पर आए और जब पूछा रात्रि को यहां क्यों आए हो तो आरोपी पूजा करने की बात कहने लगे जिस पर से फरियादी ने मना किया तो आरोपियों ने फरियादी के साथ गाली-गलौच पर उतारू हो गए जिस पर से फरियादी ने पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तब तक आरोपियों ने फरियादी और उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी लात-घूंसों से जमकर मारपीट कर दी।
जिसकी शिकायत पीडित ने हिम्मतपुर चौकी पर की थी लेकिन बहां कोई सुनवाई नही हुई आरोपी फरियादी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है जिस पर से पीडित बृजेश ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।
महिला ने बताया कि बह सभी लोग शराब पीकर झोंपड़ी में घुसे थे और मारपीट कर दी जिस पर महिला ने चिल्लाकर अपने पति और बेटे को बुलाया जिस पर आवाज सुनकर पति और बेटे झोंपडी पर पहुंचे तो सभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिसके बाद 100 डायल को सूचना दी और अमोला थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी और आज मंगलवार को महिला ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है।