साहव! मेरा पति अपने बटाई के गेहूं लेने गया था, अधमरा होकर बापिस लौटा, मौत के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही

शिवपुरी । खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां एक आदिवासी युवक की की मौत के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार श्रीवती आदिवासी पत्नि स्व. भरतलाल आदिवासी निवासी ग्राम अर्जुनगवां थाना सतनवाड़ा ने बताया कि मेरे पति भरतलाल आदिवासी पुत्र कुंवर राज आदिवासी जोकि दिप्पी सरदार, गरूचरण सरदार के यहां पर काम करता था और मेरे पति ने 10 क्विंटल के ठेका पर गेंहू काटे थे जिसमें में और मेरा पति व बच्चे शामिल थे मेरे पति द्वारा गेंहू मांगने पर गेंहू नहीं दिए और कहा कि जहां शिकायत करनी है कर दो फिर मानसिंह परिहार मेरे पति को बुलाकर ले गया कि सरदार ने गेंहू लेने के लिए बुलाया है मेरा पति सुबह 8 बजे गेहू लेने गया था शाम को 6 बजे मानसिंह परिहार मेरे पति को अधमरी स्थिति में घर पर छोड़ गया जिसके बाद पति की मौत हो गई और जिसमें आरोपियों के बिरूद्व हमने एकट्टा होकर कार्यवाही की मांग की थी।
जिसके बाद अब तक आरोपियों के खिलाफ के कोई कार्यवाही नही हुई है जिसकी शिकायत लेकर फरियादिया जिला कलेक्टर के पास पहुची है बताया कि इससे पहले भी फरियादिया ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसलिए अब पुन: जनसुनवाई में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।