झोंपड़ी में अकेली महिला के साथ मारपीट,मंगलसूत्र भी छीन लिया, SP से शिकायत

शिवपुरी । खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी से आ रही है जहां एक महिला ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने झोंपड़ी में लगी लकड़ी को लेकर मारपीट कर दी और उसका मंगलसूत्र छीन ले गया जिसकी शिकायत महिला ने आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहु़चकर दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार संगीता पत्नि केशव जाटव निवासी पुराना अमोला पुल के नीचे ने बताया कि बह और उसका परिवार झोंपड़ी मे़ रहते है घटना की शाम महिला झोंपड़ी में अकेली थी तभी बहां उमेश जाटव पुत्र भगवानलाल जाटव आया और महिला से झोंपड़ी में लगी लकड़ी को लेकर विवाद करने लगा और गाली-गलौच शुरू कर दी जब महिला ने लकड़ी के बारें में कुछ नहीं जानने की बात कही तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर दी और उसका मंगलसूत्र छीन लिया इसके साथ महिला ने आरोपी के साथ आए अन्य 5 लोगों पर भी मारपीट का आरोप लगाया हैै।

महिला ने बताया कि बह सभी लोग शराब पीकर झोंपड़ी में घुसे थे और मारपीट कर दी जिस पर महिला ने चिल्लाकर अपने पति और बेटे को बुलाया जिस पर आवाज सुनकर पति और बेटे झोंपडी पर पहुंचे तो सभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिसके बाद 100 डायल को सूचना दी और अमोला थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी और आज मंगलवार को महिला ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *