नरवर पुलिस की कार्यवाही: चोरी की बाईकों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

नरवर। खबर जिले के नरवर क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाईक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा समस्थ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं संपत्ती संबंधी अपराधों व चोरी के मामलों का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

जिसके पालन मे पुलिस थाना नरवर द्वारा वाहन चोरों पर कार्यवाही करते हुये चोरी की चार मोटर सायकलें जप्त कर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है । अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया व एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही मोटर साईकिल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसमे सफलता हासिल करते हुये पुलिस थाना नरवर में मुखविर सूचना मिली की चार लड़के आपस में मोटर साईकिल चोरी करने के संबंध मे बातचीत कर रहे हैं ।

जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर पुत्र विजयसिह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी डोगरी थाना बम्हारी , प्रिंस अग्रबाल पुत्र बृजेश कुमार अग्रबाल उम्र 21 साल निवासी विवेकान्द चौराहे के पास मगरोनी, भीकम उर्फ कुत्ता पुत्र बालकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी कुशवाह मोहल्ला निजामपुर मगरोनी, इम्मो उर्फ इमाम शाह पुत्र भूरा शाह उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र.05 निजामपुर मगरोनी को पकड़कर पुछताछ की गयी तो उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि मोटर साईकिल चोरी करने की नियत से आये थे पूर्व मे भी उनके द्वारा शिवपुरी, सीहोर, मोहना जिला ग्वालियर क्षेत्र से भी मोटर साईकिलें चोरी करना कबूल किया।

पुलिस ने उक्त आरोपियों के घरों से अलग अलग मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्श क्र.एमपी07 एन बी 6491, स्पेल्डर मो0 साईकिल क्र.एमपी 07 एन जे 1689, हीरो स्पेल्डर मोटर साईकिल क्र.एमपी33 एम जेड 2591 4.हीरो एचएफ डिलक्श मोटर साईकिल जिसका चैचिस न0 MBLHA11ALE9J06668 एवं इंजान न.HA11EJE9J06222 थाना नरवर मे जप्त कर कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । इस कार्यवाही मे निरीक्षक आलोकसिह भदौरिया , भूपेन्द्र परमार, अरविंद संगर, छोटेलाल, डैनीकुमार, विपिन यादव ,राघवेन्द्रसिह तोमर, सचिन,राजवहादुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *