छात्रा छात्राओं से भरी BUS पलटने की सूचना पर एक्टिव हुई रेड क्रॉस सोसाईटी,ऐसे की मदद

शिवपुरी। आज शिवपुरी में हुए बस हादसे में एक छात्र सहित ड्रायवर ​की मौत के बाद इस घटना की सूचना पर रेड क्रॉस सोसाईटी एक्टिव मूड में आ गई। तत्काल सोसाईटी के पदाधिकारी एकत्रित होकर जिला​ चिकित्सालय पहुंचे और वह घायल छात्र छात्राओं को हर संभव मदद की।

यहां बता दे कि आज बनवासी रामलीला कार्यक्रम जोकि सांस्कृतिक विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है उसी कार्यक्रम के सिलसिले में ग्वालियर से कार्यक्रम संचालित कर शाजापुर आगर मालवा जा रही टीम जिसमें नर्मदापुरम एवं भोपाल के कलाकार छात्र-छात्राएं एवं उनके मार्गदर्शक शामिल थे बस में सवार होकर जा रहे थे। शिवपुरी जिले की बांस खेड़ी गांव शारदा सॉल्वेंट के पास बस के साथ ही चल रहे ट्रक का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर करण यादव एवं छात्र अमन की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य घायल कलाकार छात्र-छात्राओं एवं टीम को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गयाl

उपरोक्त घटना की सूचना रेड क्रॉस सोसाइटी को प्राप्त हुई एवं तत्काल चेयरमैन दीवान अरविंद लाल, वाइस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया ,समीर गांधी, संतोष शिवहरे ,रवि गोयल, लवलेश जैन चीनू ,राजेंद्र गुप्ता सेठ ,पंकज भंडावत व नमन विरमानी अपने साथियों सहित अस्पताल पहुंचे एवं घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की । शिवपुरी विधायक और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मामले की जानकारी मिलते ही घायलों के समुचित उपचार हेतु प्रशासन को निर्देशित भी किया।

जिला कलेक्टर और अध्यक्ष रेडक्रास रविंद्र चौधरी जी के द्वारा इन सभी बच्चों की उचित उपचार देखरेख और इन्हें भेजने की व्यवस्था की जिम्मेदारी वाइस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया और उनकी टीम को सौंपी। इस टीम के द्वारा घायल सभी बच्चों की ना केवल अपनत्व और पारिवारिक माहौल में दूखरूख की गई बल्कि उनकी सुख-सुविधाओं जरूरतों का भी ख्याल रखा गया। उन्हें नाश्ते से लेकर भोजन तक का बढ़िया इंतजाम किया गया साथ ही 108 एंबुलेंस के द्वारा चार गंभीर घायलों को भोपाल भेजने की व्यवस्था तथा बाकी बच्चों को प्राइमरी उपचार के उपरांत भोपाल भेजने की व्यवस्था में अतुलित सहयोग प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त मृतक बालक का शव होशंगाबाद तथा मृतक ड्राइवर का शव मुरैना स्थित उसके गृह गांव में भेजने की व्यवस्था की। क्रॉस टीम के प्रेम और सत्कार और आत्मीय सेवा की न केवल भूरी भूरी प्रशंसा की बल्कि टीम के आर्ट डायरेक्टर ने शिवपुरी निवासियों के इस सत्कार और आदर की भरे गले से प्रशंसा भी दोपहर करीब 3:00 बजे इन सभी घायलों और बच्चों को रवाना करने के बाद रेड क्रॉस की टीम अपने घर वापस गई।

इन घायलों की विदाई के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजू बाथम भी उपस्थित थे फिर सभी घायलों और सुरक्षित बाल को और उनके टीम लीडर के भोजन नाश्ते, फल आदि की व्यवस्था रेड क्रॉस के डायरेक्टर और समाजसेवी लवलेश जैन (चीनू) के द्वारा की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *