परिवार आंगन में सोता रहा, घर में भड़क गई आग, नगदी सहित सामान जलकर खाक

शिवपुरी । खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पाली गांव के एक घर में आग भड़क गई। घटना में परिवार को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। आग लगने की वजह बिजली के तारों में शार्ट-सर्किट का होना बताया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत तेंदुआ थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मंगल कुशवाह उम्र 28 बर्ष निवासी ग्राम पाली ने बताया रात्रि 10 बजे मैं और मेरी पत्नी बच्चो सहित घर के आंगन में सो गए थे।
सोमवार सुबह जब मेरी पत्नी ने घर के एक कमरे का दरवाजा खोला तो उसमें आग की लपटें उठ रही थी। घर का सामान धू-धू कर जल रहा था। सूचना मिलते ही घर में उपलब्ध पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पानी के टैंकर और बोरवेल के पानी की मदद से कमरे में लगी आग को बुझाया।
इस आग लगने की घटना में घर में रखें 4 चार हजार नगदी, पलंग, कूलर, कुर्सी, बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों के डॉक्यूमेंट, कपड़े आदि जलकर खाक हो गए। आगजनी की घटना में मुझे करीब 50 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है।