दाल की बोरियों में छिपाकर डोडाचूरा की तस्करी : 48 लाख रूपए का डोडाचूरा बरामद

शिवपुरी। खबर कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कोलारस पुलिस ने 48 लाख रुपए का डोडाचूरा पकड़ा है। तस्कर डोडाचूरा को ट्रक में भरकर बदनावर से चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे। कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि हाईवे से डोडाचूरा की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलने के बाद तिवारी होटल फोरलेन हाईवे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया गया। मुखबिर के बताए ट्रक को आता देख घेराबंदी कर उसे रोका गया। जांच में तुअर दाल की बोरियों के बीच डोडाचूरा बोरियों में भरा मिला।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम जगशीर सिंह पुत्र बलदेव सिंह रविदास (36) निवासी ककराला थाना मौवी जिला पटियाला पंजाब है। उसे ट्रक क्रमांक पीबी 11 डीसी 7234 के साथ पकड़ा। पुलिस ने ट्रक से डोडचूरा से भरे 62 कट्टों को बरामद किया। प्रत्येक कट्टे में 19 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा को भरा था। डोडाचूरा का वजन 1209 किलो है, जिसकी बाजारू कीमत 48 लाख रुपए है।
जानकारी में एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बदनावर में ट्रक को कुछ देर के लिए ट्रक मालिक गुरमुख सिंह निवासी पटियाला ने कुछ लोगों के हवाले कर दिया था और वह किसी होटल पर ही बैठा रहा था। कुछ ही घंटों बाद ट्रक जगशीर सिंह के हवाले कर दिया गया था। इसी बीच ट्रक में बदनावर में डोडाचूरा भरा गया होगा। इस के बाद ट्रक को चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों की भी पड़ताल में शुरू कर दी है।