रिटारर्ड फौजी की जमीन पर भूमाफिया कर रहे हैं कब्जा,तहलीदार से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर अनुविभाग के ग्राम पंचायत इंदरगढ की है जहां भू माफिया ने रिटायर्ड फौजी रघुवीर सिंह को हरीश पटवारी एवं भू माफिया परेशान कर रहे है जिनसे तंग आकर फौजी ने तहसीलदार से लगाई न्याय की गुहार लगाई है
जानकारी के अनुसार मामला नरवर तहसील की ग्राम पंचायत इंदरगढ़ का है जहां 20 वर्षों तक आर्मी में रहकर देश की सेवा करने वाले रणवीर सिंह सोलंकी जिन्हें शासन में उन्हें सेवानिवृत्त होने पर देश की सेवा करने की एवज में ग्राम इंदरगढ़ में 10 बीघा भूमि सर्वे नंबर 110 पर अंकित प्रदाय की गई थी लेकिन उनकी भूमि आसपास की भूमि पर खेती करने वाले लक्खू बाथम एवं अन्य लोग दिन प्रतिदिन फौजी की भूमि पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं।
जिसकी शिकायत पूर्व में भी फौजी ने 250 का दावा कर कर न्यायालय में पेश किया जिसमें मैं न्यायालय द्वारा भी रिटायर्ड फौजी के पक्ष में निर्णय दिया गया पूर्व में भी फौजी की जमीन का दो बार उचित तरीके से सीमांकन किया गया जिससे फौजी संतुष्ट है परंतु हल्का पटवारी हरीश सेन एवं अन्य 2 पटवारियों के द्वारा फौजी की भूमि को इधर-उधर खुर्दपुर कर दिया गया जिससे फौजी की जमीन पर अतिक्रमण कारी हावी होते जा रहे हैं।
नरवर तहसीलदार विजय शर्मा को फौजी ने एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है और अपनी जमीन का ठीक से सीमांकन करने का निवेदन किया है एवं स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है।