लुटेरी दुल्हन : शादी के 13 दिन बाद लाखों के जेवरात लेकर दुल्हन हुई रफूचक्कर

शिवपुरी। खबर श​हर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र सेे आ रही है जहां एक लुटेरी दुल्हन का घर से भागते हुए वीडियो सामने आया है। यहां अपने ससुरालियों को लाखों का चुना लगा कर शादी के 13वें दिन दुल्हन रफू चक्कर हो गई। जिसकी शिकायत दुल्हन की सास ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी है जहां बताया कि उसने अपने बेटे की शादी 2 दलालों को डेढ़ लाख रुपए देकर छत्तीसगढ़ की युवती से कराई थी। उक्त मामले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित 2 दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार महिला मिथलेश शर्मा उम्र (62) साल निवासी करोंदी कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि मेरे बेटे सोनू की शादी नहीं हो पा रही थी, और शादी न होने के चलते बेटे का वंश आगे नहीं बढ़ पाता। इसी के चलते मुझे बेटे की शादी हर हाल में करनी थी। इसी बीच मुझे शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने आवनतिका नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले महेंद्र शर्मा और सतीश शर्मा मिले जिन्होंने मेरे बेटे की शादी छत्तीसगढ़ से कराने का आश्वासन दिया था। दोनों ने बताया था कि सोनू की शादी हम करवा देंगे इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। बेटे की शादी हो जाएगी, इसलिए में राजी हो गई थी। बुजुर्ग महिला मिथलेश ने बताया 14 अप्रैल 2023 को शादी की तारीख तय हुई थी।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 4 लोग आए थे। जिसमें लड़की रोशनी सहित 2 महिलाएं और लड़की का भाई शामिल था। जो पुराने बस स्टैंड के पास स्वाती लॉज में रुके थे। लॉज में ही दलाल महेंद्र शर्मा एवं सतीश शर्मा ने उन लोगों के सामने डेढ़ लाख रुपए ले लिए थे। इसके बाद दोनों की शादी की नोटरी करवाई थी। इसके बाद उसी दिन खूबतघाटी पर छबिले हनुमान जी मंदिर पर लगभग 20 लोगों के समक्ष हिंदू विधि विधान से बेटे सोनू और रोशनी के फेरे हुए थे।

शादी होने के बाद छत्तीसगढ़ से आए दुल्हन का भाई और दो महिलाएं वापस लौटने की कह कर निकल गए थे। मेरा बेटा सोनू और बहू रोशनी करोंदी कालोनी वाले मकान पर रुके हुए थे। 27 अप्रैल की दोपहर में अपने काम से गई हुई थी मेरा बेटा भी काम से गया हुआ था इस बीच मेरी बहू रोशनी घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 2 बजे मेरी बहू घर में रखी गले की चैन, कान के झुमके हाथों की चार चूडी, मंगलसूत्र, लगभग 4 तोला सोना लेकर फरार हो गई। बहू रोशनी के भागने की घटना घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *