कट्टे की नोक पर महिला के उतरवा लिए सारे जेवर : ससुराल से लौट रहे दंपत्ति के साथ बदमाशों ने की लूट

शिवपुरी। खबर जिले के सीहौर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने दंपती को अकेला पाकर कट्टे की नौक पर रोक लिया। बदमाशों ने विवाहिता के सोने व चांदी के जेवर लूट लिए हैं। सीहौर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम साबौली निवासी फरियादी कमल सिंह (23) पुत्र बादाम सिंह बघेल ने नरवर थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी स्वाति बघेल के साथ ससुराल सिरसौद से अपने गांव लौट रहा था। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गनियार व बडेरा चौराहे के बीच पहुंचे तो तीन बदमाश बाइक से बडेरा तिराहे की तरफ से आ रहे थे।
फरियादी कमल सिंह ने बताया कि बदमाशों ने हमें देखकर अपनी बाइक मोड़ी और तेजी से आगे चले गए। बाइक पर बीच में बैठे बदमाश ने कट्टा दिखाकर हमें रोक लिया। पीछे बैठे बदमाश ने स्वाति से सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने की पुतरिया, नाक की बेसर, चांदी का बेल्ट उतरवा लिया और बैग भी ले लिया। इसके बाद तीनों बदमाश बडेरा तिराहे की तरफ भाग गए। बाइक चला रहा तीनों बदमाश नकाबपोश होकर आए थे जिसके चलते फरियादी ने उनका चेहरा नहीं देखा पुलिस ने मामला दर्ज उनकी तलाश कर ली है।