जेठ ने अपनी ही बहु को नहीं छोड़ा : लाठियों से जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम आमोलपठा में जेठ ने अपने छोटे भाई कि पत्नि के साथ लाठी से मारपीट कर दी जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार अनीता पाल पत्नी पंजाब पाल उम्र 21 साल निवासी आमोलपठा अपने घर पर थी तभी जेठ बल्लू पुत्र बाल किशन पाल शराब पीकर आया और शराब के नाशे में मारपीट करने लगा और मेेरे पति के साथ मारपीट कर रहा था।
जब महिला पति को बचाने पहुंची तो उसके सिर में लाठी मार दी जिससे महिला घायल हो गई महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है अब जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Advertisement