परिजनों से विछड़ी 4 बर्षीय मासूम बालिका : पुलिस ने दस्तयाब कर सुपुर्द किया

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के तेंदुआ से है जहां पोहरी में अपने रिश्तेदारों से मिलने आये दंपती की 4 बर्षीय मासूम बालिका विछड़ गयी जिसकीं सूचना फरियादी परिजनों ने थाना पहुँचकर दी। जहा थाना प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन ने तत्काल ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका का सुराग लगाया और उसे दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मिथुन पुत्र रमेश राठौर 34 साल निवासी तेंदुआ अपने रिश्तेदारों से यात्रा बापसि पर पोहरी में मिलने आया हुआ था जहा खेलते-खेलते बालिका परिजनों से बिछड़ गयी जिसे पुलिस ने खोज निकाला।
इस अभियान में प्रधान आरक्षक राजीव छारी,आरक्षक अजय नीखरा, राहुल सिह,सदन भिलाला की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *