पोहरी पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब की जप्त ,आरोपी फरार

पोहरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्रान्तर्गता आने बाले ग्राम नयागांव की है जहा थाना प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन ने मुखबिर की सूचना पर से अबैध हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन को मुखबिर से सूचना मिली कि नयागांव में एक युवक अबैध कच्ची शराब का विक्रय कर रहा है।
जिस पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की बही पुलिस को देख आरोपी राजू बंजारा भागने में सफल रहा।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक अरविंद चौधरी,आरक्षक मुनेश धाकड़, आरक्षक अजय नीखरा, सदन भिलाला,राहुल सिह की अहम भूमिका रही है।
Advertisement