अज्ञात वाहन की टक्कर से एक​ की मौत 2 घायल :मृतक की पत्नि बोली एक्सीडेंट नहीं हत्या हुई है

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव से आ रही है जहां गांव के पास ही आज रात्रि को अज्ञात वाहन ने तीन बाईक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के दौरान बाईक चालक की मौत हो गई है वहीं दोनों गंभीर घायलों को पिछोर के अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करा दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायल रिश्ते में सगे भाई हैं जिनमें ब्रजेश जाटव पुत्र जमुना प्रसाद जाटव निवासी ग्राम लवेड़ा गांव के दो आदिवासी युवक छोटू पुत्र मातादीन और उसके भाई दयाराम को साथ लेकर अपनी बाइक से खोड़ जाने के लिए निकला था। रात करीब 11 बजे जैसे ही बाइक सेमरी गांव के पास पहुंची तो वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चालक ब्रजेश जाटव की मौत हो गई। जबकि छोटू और उसके भाई दयाराम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में शिवपुरी रैफर कर दिया।

पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। लेकिन शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंची मृतक की पत्नी ने पति की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक देने के आरोप लगाए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *