साली पर आया जीजा का दिल : पत्नि ने विरोध किया तो पत्नि को नग्न कर जमकर पीटा,जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है जहां एक विवाहिता महिला को उसके पति ने बेरहमी से कई घंटो तक पीटता रहा। पूजा को नग्न कर जानवरो की तरह जमकर मारा जब तक वह बेहोश ना हो गई। इस मारपीट में विवाहिता के सास ससुर ने भी अपने बेटे का साथ दिया। आज सुबह विवाहिता को गंभीर हालत में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि आरोपी पति अपनी साली को अपने साथ अपने घर पर रखना चाहता है। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के गागोनी चक्क की रहने वाली 26 साल की विवाहिता पूजा जाटव के भाई जितेंद्र जाटव की शादी 30 मई को थी। पूजा अपने भाई की शादी में शामिल होने बदरवास थाना क्षेत्र के भासोड़ा गांव अपने 2 बच्चों के साथ गई हुई थी। शादी में शामिल होने पूजा का पति हल्के जाटव, पूजा का ससुर रज्जू जाटव, सास गुलाब जाटव भी पहुंची।
शादी समारोह संपन्न होने के बाद 2 बाइकों से पूजा जाटव अपने परिवार के साथ वापस अपने मायके से विदा कराकर अपनी ससुराल की ओर निकली हुई थी। इस दौरान पूजा और उसके पति हल्के जाटव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि रास्ते में भी हल्के जाटव ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी थी।
पीड़ित पूजा जाटव ने बताया कि मेरे साथ पति ने गुरुवार की रात घर पहुंचते ही जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया इस मारपीट में मेरे ससुर ने भी पति का ही साथ दिया। इसके बाद पति ने मुझे निर्वस्त्र कर मेरे साथ लाठी-डंडे पत्थर पीटा। इस दौरान पति के हाथ में जो आया उससे मारपीट करता रहा। मेरे दोनों बेटे अपने पिता से मुझे छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। इस पर पति को जरा भी मुझ पर और मेरे बेटों पर रहम नहीं आई। वह करीब डेढ़ से दो घंटे तक मेरे साथ मारपीट करता रहा। इसके बाद मैं बेहोश हो गई। सुबह मेरे मायके वालों ले जाकर मुझे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
विवाहिता के चाचा ने बताया कि भतीजी पूजा के भाई की शादी में पूजा के पति का मन पूजा की 19 साल की छोटी बहन पर मचल गया था। इसके बाद पूजा का पति पूजा की छोटी बहन को साथ ले जाने की बात करने लगा था। यह बात पूजा के पति हल्के ने हमसे भी की थी। बकौल पप्पू जाटव पूजा का पति का पूजा से कहना था कि वह पूजा की बहन को अपने साथ रखना चाहता है। जब पूजा ने इस बात का विरोध किया तो हल्के ने पूजा के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई जाएगी। इधर, अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।