नपा से 10 लाख के बेरिकेड्स गायब,पहले भी टैंकर हो चुके है चोरी

शिवपुरी। खबर नगर पालिका शिवपुरी से है जहां गायब हुए चार टैंकरों के बाद लाखों के बेरिकेड्स गायब हो गये है कोरोना संक्रमण काल के दौरान घरों के बाहर लगाए गए बेरिकेड्स की भी तलाश की जाए तो वे भी नहीं मिलेंगे। जबकि नगरपालिका द्वारा बनवाई गईं जालियों के एवज में 10 लाख रुपए का भुगतान किया गया। विधायक निधि के पानी के टैंकरों के बारे में कुछ पता न कर पाने की वजह से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को नगरपालिका में नाराजगी भी जताई। हालांकि कोतवाली में टैंकर चोरी की एफआईआर हो चुकी है।
शिवपुरी शहर में कारोना पोजिटव मरीज मिलने के बाद उनके घर के बाहर बेरिकेड्स लगाकर एरिया क्वारंटीन किया जाता था। ये बेरिकेड्स (जालियां) बनाने के लिए नगरपालिका ने 10 लाख रुपए का ठेका दिया। उस दौरान शहर के हालात इतने खराब थे कि बेरिकेड्स गिनने की फुर्सत किसी को नहीं थी, जिसका फायदा जाली बनाने वाले ठेकेदार ने भी उठाया। कोरोना खत्म होने के बाद जालियां नगरपालिका में नहीं आईं। सूत्रों की मानें तो बमुश्किल एक लाख रुपए की जालियां बनाकर 10 लाख रुपए का भुगतान नपा के एई ने ट्रेजरी के माध्यम से करवाया था। जिस तरह से नगरपालिका में जालियां नहीं मिलीं, उसी तरह अब विधायक निधि के चार टैंकर भी पता नहीं चल रहे।
बीते दो रोज पूर्व शिवपुरी दौरे पर आईं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगरपालिका में नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान मंत्री ने विधायक निधि के गायब हुए चार टैंकरों का पता न चलने पर नाराजगी जताते हुए यहां तक कह दिया था कि यदि तुम पता नहीं कर पा रहे तो मैं बताऊं क्या?। नपा अधिकारी भी टैंकरों के बारे में कुछ ठीक से जवाब नहीं दे पाए थे। जिसके चलते मंत्री स्टेज पर भी नहीं बैठी थीं। ज्ञात रहे कि मंत्री ने वर्ष 2012 से अभी तक कुल 14 पानी के टैंकर नगरपालिका को अपनी विधायक निधि से दिए थे ताकि शहर में पानी की समस्या होने पर परिवहन सेवा सुचारू रह सके। लेकिन चोर नगरपालिका में से चार टैंकर ही चुरा कर ले गए।
इनका कहना है
नगरपालिका के चार टैंकर चोरी होने की रिपोर्ट हमने दर्ज कर ली है। अब पता करवा रहे हैं कि टैंकर कहां और कौन उठा ले गया। जल्द ही टैंकर चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
अमित सिंह, टीआई कोतवाली
टैंकरों के चोरी होने की हमने एफआईआर कोतवाली में करवा दी है। उधर पुलिस टैंकरों की तलाश करेगी, इधर हम भी नगरपालिका की जल शाखा व स्थापना में रिकार्ड दिखवाकर जिम्मेदारी तय कर रहे हैं। जालियों की कोई जानकारी मुझे नहीं है।
केशव सगर, सीएमओ नपा शिवपुरी