आंगन से भैंसें निकालने को लेकर हुए विवाद में अपने सगे भाई की हत्या कर फरार भाई और भतीजी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा से आ रहीे है जहां सुनारी चौकी पुलिस ने अपने ही सगे भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरप्तार किया है इस मामले मेें पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरप्तार कर चुकी है और अब पुलिस ने दो भाई व भतीजी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के प्रकरण में फरार त्रिलोक पुत्र दौलत सिंह रावत, हाकिम पुत्र दौलत सिंह रावत और कामिनी पुत्री त्रिलोकसिंह को सुनारी चौकी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस ने मां-बेटे सतेंद्र रावत व उसकी मां गुड्डी बाई को 18 मई को ही गिरफ्तार कर लिया था।

आंगन से भैंसें निकालने को लेकर 17 मई को हुए विवाद में उम्मेद सिंह रावत की उसी के भाई त्रिलोक, हाकिम व भाभी गुड्‌डी, भतीजे सतेंद्र व भतीजी कामिनी ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने अब हत्या के मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *