Quick Support APP के जरिए ठगी: बिजली बिल में गडबडी का फायदा उठाकर ठग ने उडा दिए 99 हजार रूपए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के वीर सावरकर काॅलोनी से आ रही है। जहां बिजली विभाग द्धारा बिल की शिकायत करना एक उपभोक्ता को मंहगा पड गया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कृष्ण गोपाल खंडेलवाल निवासी वीर साबरकर काॅलोनी ने कोतवाली में शिकायत करते हुुए बताया कि विद्युत विभाग शिवपुरी उनके बिलों में गड़बड़ीं कर देता है। विभाग पीडित के विल की आंकलित खपत के बिल भेजता है। एक एक माह में दो दो बार उसे बिल मिलते। जिससे वह सायवर ठगों की ठगी का शिकार हो गया।

पीडित ने बताया कि ठग ने इस गड़बड़ी का फायदा उठाकर उन्हें बिल में संसोधन का आश्वासन दिया और एक मोबाइल एप्प डाउनलोड कराकर 5 रूपए उनसे उनके खाते में डालने को कहा। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 99 हजार रूपए की रकम निकल गई। अब वह इस राशि की वसूली हेतु पुलिस और सायवर विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई आशा नजर नहीं आ रही।

फरियादी कृष्ण गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि बिजली बिलों की गड़बडी से वह काफी परेशान हैं। कई बार उन्होंने बिजली विभाग के चक्कर लगाए। लेकिन उनके बिल ठीक नहीं किए गए। इस कारण उन्होंने बिलों की राशि भी जमा नहीं की। एक दिन विद्युत विभाग की टीम उनके निवास स्थान पर पहुंची और वह कनेक्शन काटने लगे।

तब उनकी पुत्री ने 3.4 हजार रूपए की राशि जमा कराई। जिससे बिजली कनेक्शन नहीं कटा लेकिन उनके बिल को ठीक नहीं किया गया और राशि बढ़ती गई। इसी बीच उनके मोबाइल नम्बर 9407219388 पर मोबाइल नम्बर 9981570590 से मैसेज आया।

मैसेज में लिखा था हमारे बिजली विभाग के अधिकारी जिनका मोबाइल नम्बर 8927357305 हैए पर सम्पर्क करेंए नहीं तो तुम्हारा बिजली कनेक्शन कट जाएगा। इस पर उनकी पुत्री घबरा गई। क्योंकि उसके पेपर चल रहे थे।

उसने कहा कि यदि बिजली कट गई तो वह पढ़ाई कैसे कर पाएगी। इस पर उनकी पुत्री ने ठग द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर उससे सम्पर्क किया। फोन किसी व्यक्ति ने उठाया और बोला कि मैं बिजली विभाग से बोल रहा हूं।

उक्त व्यक्ति ने कृष्णगोपाल से कहा कि आपके बिजली बिल में जो परेशानी आ रही है वह ठीक कर देंगे। कृष्णगोपाल ने अपना मोबाइल नम्बर अपनी बेटी को दे दिया। बेटी ने ठग से बात की तो ठग ने उससे कहा कि आप क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करें।

बेटी ने उक्त एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया। फिर ठग ने उनकी बेटी से अपना मोबाइल नम्बर मांगाए तुरंत ही बेटी के मोबाइल पर कॉल आया और बिजली बिल की पूरी डिटेल उससे ली। इसके बाद कहा कि 5 रूपए का पैमेंट कर दीजिए, आपका बिजली बिल सही हो जाएगा। फिर उन्होंने आरक्यू के बेव पर जाकर 5 रूपए का पैमेंट किया। कुछ ही सैकेंड में तीन मैसेज आए। जिससे उनके सेविंग एकाउंट से 99 हजार 900 रूपए निकल गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *