दहेज की मांग से प्रताणित होकर की थी सुलेखा ने आत्महत्या, मायके बालों का आरोप,दामाद बुलेरो मांग रहा था

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कमालपुर में एक 22 वर्षीय विवाहित महिला ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मायके वालों ने पति पर मारपीट करने के बाद फांसी के फंदे पर लटका देने के आरोप लगाए हैं। पिछोर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर महिला के शव का पीएम कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।
विवाहित महिला सुलेखा पत्नी राकेश लोधी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पाकर उसकी मायके वाले ससुराल पहुंचे। जिसके बाद उसके मायके पक्ष के जाहर सिंह ने ससुराल वालों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। जाहर सिंह का कहना है कि सुलेखा का पति राकेश शादी के बाद से ही बुलेरो कार और 5 लाख रूपए की मांग कर रहा था।
जबकि शादी के समय उन्होंने उनकी पुत्री को सब कुछ दहेज में दिया था। बुलेरो कार की मांग को लेकर आरोपी अक्सर सुलेखा से मारपीट करता था। 2020 में भी उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन राकेश ने अपनी मांग जारी रखी और मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
