तीन दिन में लुढककर पहुंचे 6 किमीः पति-पत्नी लुढकते लुडकते पहुंच रहे है बागेश्वर धाम

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के रामनगर गधाई में निवास करने वाले अरविंद ओझा और उनकी धर्मपत्नी तुलसी ओझा ने अपनी बागेश्वर यात्रा की संकल्प की पूर्ति हेतु लुढकते हुए पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी यात्रा का श्रीगणेश 27 सितम्बर से हो चुका है और तीन दिन में यह यात्रा मात्र 6 किमी खेराघाट ही पहुंच सकी है। अरविंद ओझा ने बताया कि सुख समृद्धि की कामना को लेकर वह यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के साथ महेंद्र शर्मा बजरंगी महाराज सहित 7 लोग हैं, जो यात्रा में सहयोग कर रहे हैं।

अजीबोगरीब इस यात्रा को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। यात्रा के साथ रामधुन की गूंज भी सुनाई दे रही है। हिंदुओं के तीर्थ गिर्राज जी की परिक्रमा में दंडोती यात्रा का चलन है। लेकिन लुढ़कते हुए यात्रा के दर्शन दुर्लभ हैं। जिसे देखने सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है। बागेश्वर धाम तक जाने वाली इस यात्रा में ग्रामीणजन लोगों को जलपान एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *