बदरवास में चोरों का आतंकःसूने घर को निशाना बनाकर लाखों के गहने ले गए चोर

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बडैरा में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए ताला तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। उक्त आरोपी घर में रखें सोने चांदी के जेबर सहित नगदी लेकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले की शिकायत करते हुए रामप्रकाश साहू ने बताया कि मेरी पत्नि धनकू बाई नया गांव में एक तेरवी में गए थे। रात्रि में लगभग 4 बजे छोटे भाई मोहन साहू ने उन्हें फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे पडे है। तो वह भागकर आए आए और आकर देखा तो घर में से गहनों में सोने का हार, करधोनी दो, सोने की हाय, चार चूड़ा, चार चांदी की चूडिय़ा, चांदी की बिछुडिय़ा और छोटी पायलें सहित नगदी रूपए चोर लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *