नरवर तहसीलदार ने लगाई अवैध अतिक्रमण पर रोक, निर्माण कार्य की सामग्री जप्त कर थाने में रखी

अखिलेश शर्मा@नरवर। जिले के नरवर तहसीलदार विजय शर्मा द्वारा वार्ड नंबर 15 में स्थित मेन सड़क किनारे गल्ला मंडी एवं विद्युत विभाग के बीच वाली भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य कर बनाई जा रही दुकानों पर रोक लगाई।

नरवर तहसीलदार द्वारा निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री को नरवर थाने में जप्त कराकर रखवा दिया गया है तहसीलदार ने स्वयं मौके पर जाकर प्रशासनिक अमले के साथ करवाई की। उक्त कार्यवाही में मौके पर नरवर नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।

जब नरवर तहसीलदार द्वारा अवैध निर्माण कार्य करने वाले लोगों से शासकीय भूमि से दस्तावेज मांगे गए तो मौके पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे आलोक शर्मा एवं मुकेश भार्गव कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके साथ ही तहसीलदार ने कहा कि मेन सड़क किनारे की भूमि पर किसी भी प्रकार के कोई पट्टे नहीं दिए गए हैं मेरे द्वारा न्यायालय में प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया गया है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *