20 बर्षीय युवक ने लगाई फांसी : डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, परिजन बोले सांस चल रही थी, जमकर हंगामा

शिवपुरी । खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहां थाना क्षेत्र के महलसराय में आज एक युवक ने फांसी लगा ली है जिसे आनन फानन में परिजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही हंगामा करना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार भरत आदिवासी पुत्र रंजीत आदिवासी उम्र 20 बर्ष निवासी महलसराय थाना देहात ने किन्ही अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है फांसी लगाने के बाद परिजनों युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए बहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कहा।

जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बह युवक को जिंदा हालात में हॉस्पिटल लेकर आए तो युवक की सांसे चल रही थी लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखा ही नही था और अब उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम करने ले जा रहे है ऐसे में परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने ले जाने को लेकर हंगामा कर रहे थे।

मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं थे। और पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कह रही थी। इसी बात को लेकर भड़के परिजनों ने फिर एक बार अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद भी परिजन मृतक के शव को अपने साथ ले गए।

इस मामले में देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि डॉक्टरों के अनुसार भरत को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इसके बाद परिजन भड़क गए थे, साथ ही परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया था। समझाईश के बाद भी मृतक के परिजन नहीं समझे और वह शव को अपने साथ ले गए। पुलिस ने अब पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही को पूरा किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *