राजीनामा करने को लेकर बनाया जा रहा है दबाब, परिवार सहित जान से मारने की धमकी, SP से की शिकायत

शिवपुरी । खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां एक युवक ने अपनी और अपने परिवार के लिए एसपी से मदद की गुहार लगाई। शिवपुरी जिले की ग्राम भानगढ़ निवासी युवक ने आरोपी पर पुरानी शिकायत मे़ राजीनामा करने को लेकर दबाब बनाया जाने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत आज आवेदन सौंपकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की है और मदद की गुहार लगाते हुए फरियादी ने आरोपी के आदतन अपराधी होने के चलते जिलाबदल की भी मांग की है।

जानकारी के अनुसार फरियादी राधेश्याम धाकड़ पुत्र कैलाश धाकड़ निवासी ग्राम भानगढ़ तहसील शिवपुरी ने आवेदन में बताया कि फरियादी भानगढ़ निवासी है लेकिन बह अब ग्वालियर में कार्य कर रहा और उसका पूरा परिवार गांव में ही रहता है फरियादी ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही गांव के ही दीप कुमार धाकड़ पुत्र राजकुमार धाकड़ ने चुनवी रंजिश को लेकर फोन पर फरियादी और उसते६परिवार को जान सै मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत रिकोर्डिंग और साक्षाें के साथ पीड़ित फरियादी ने सुभाषपुरा थाना पुहंच कर दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 28 मई को मामला पंजीबद्व कर लिया था।

पीडित फरियादी ने बताया कि उक्त मामले में शिकायत के बाद अब आरोपी दीप धाकड़ राजीनामा को लेकर दबाब बना रहा है और फरियादी के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है उक्त आवेदन में शिकायत करते हुये बताया कि आरोपी पूर्व से ही अपराधिक प्रवृति का है जिसके खिलाफ कई स्थानों पर प्रकरण पंजीबद्व है जिसकी बजह से फरियादी का पूरा परिवार भयभीत है फरियादी ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करते हुए जिला बदल की कार्यवाही की जा़ए जिससे कि फरियादी और उसका परिवार भयमुक्त बना रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *