किराने की दुकान में घुसे बदमाश,चौकीदार को बंधक बनाकर 30 हजार नगद और सामान की चोरी

शिवपुरी। खबर जिले के कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे से है जहां एक किराने की दुकान पर 5 बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत दुकान के मालिक ने सुरवया थाना पहुंच कर दर्ज करायी है शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी-झांसी लिंक रोड तिराहा स्थिति कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे किनारे पर भार्गव किराना स्टोर के संचालक मोनू भार्गव ने बताया बीते दिवस की रात्रि में चौकीदार लखन जाटव दुकान पर चौकीदारी कर रहा था तभी बहां चार पांच बदमाश आए और दो बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया। तीन बदमाशों ने दुकान की शटर के ताले तोड़ दिए और दुकान के अंदर से कैश और सामान लेकर बहां से रफूचक्कर हो गए।
जिसके बाद चौकीदार ने करीब 3 बजे मालिक मोनू भार्गव को फोन करके पूरा घटनक्रम बताया जिसके बाद मोनू दुकान पर पहुंचा तो शटर का ताला टूटा पाया और दुकान में रखे 30 हजार कैश व सामान गायब था। बदमाश दुकान में सामान भी बिखेर गए। जिसकी शिकायत मोनू ने सुरवाया थाना में जाकर दर्ज करायी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।