साहव ! मेरी पैतृक जमीन पर कब्जा कर दे रहे जान से मारने की धमकी, मदद की गुहार

शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक युवक ने आवेदन देते हुए अपने ही परिवारियों पर फरियादी की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए फसल न बांटने के साथ भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की है।

जानकारी के अनुसार फरियादी लाखन सिंह यादव पुत्र कैलाश यादव उम्र 38 बर्ष निवासी ग्राम धरमपुरा थाना मायापुर तहसील खनियांधाना ने उक्त आवेदन मेें शिकायत करते हुए बताया कि प्रार्थी की भूमि सर्वै नं 1267, 1268 रकवा 0.1400 हे. जोकि ग्राम धरमपुरा में ही स्थित है जिस पर लक्ष्मण सिंह, कमल सिंह, हरीभान, महेंद्र, देवी सिंह, उत्तम तथा अन्य परिवारयों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है साथ ही फरियादी प्रार्थी को जान से मारने की धमकी परिवारजनों के द्वारा दी जा रही है जबकि प्रार्थी की भूमि उसकी पैतृक भूमि है जिस पर प्रार्थी का पूर्व से ही कब्जा है

प्रार्थी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी परिवारजन कब्जे के साथ उसकी फसल भी नहीं करने दे रहे फरियादी पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाते हुये इन सभी उक्त कब्जा करने बालो तथा अन्य परिवारजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *