ससुराल जा रहे पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों को बाइक सवार ने मारी टक्कर:चारों घायल

बदरवास: खबर बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां ससुराल जा रहे पति पत्नी सहित दो मासूम बच्चों में पीछे से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी चारो घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुशवाह उम्र 36 साल पत्नी भागवती कुशवाह उम्र 34 साल पुत्र तनिष्क कुशवाह उम्र 11 साल पुत्री पलक कुशवाह उम्र 9 साल के साथ अपनी ससुराल बदरवास से ग्राम सिन्नी जा रहा था. तभी बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसके चलते चारों घायल हो गए. वहीं बाइक सवार को पकड़ लिया गया है. चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उनका उपचार जारी है।
Advertisement