एग्रीकल्चर पॉईंट ने फिर लहराया परचम,130 में से 125 छात्र प्रथम श्रेणी से पास

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने हायर सेकेंडरी का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रदेश भर के विद्यार्थियों में खुशी देखी जा रही है। बैराड़ के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बैराड़ के कृषि संकाय के विश्वसनीय संस्थान एग्रीकल्चर पॉइंट के छात्रों ने भी एक बार फिर से इंटरमीडिएट परीक्षा में अपना परचम लहराया है। आज जारी हुए परीक्षा परिणाम के बाद इस संस्थान के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंको से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कोचिंग के साथ-साथ माता पिता का नाम भी रोशन कर दिया। जिसमें हर वर्ष लगभग शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं। इस वर्ष भी संस्थान से 130 में से 125 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

इसमें से 8 छात्रों ने अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिसमें अवधेश रावत 91% , सोनम शर्मा 90% ,काजल नामदेव 87%,सत्य सिंह सिकरवार 87% ,प्रगति शर्मा 86% , पूनम कुशवाहा 86%,महावीर सुमन 85%,नीरज प्रजापति 85%, धीरज शर्मा 85%,सोनम रजक 84%, मुस्ताक खान 83%,ध्रुव गुप्ता 80%,दीपक रावत 80% अंक प्राप्त किए है। इनके अतिरिक्त संस्थान के लगभग 40 बच्चों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *